फटाफट क्रिकेट में बल्लेबाज़ बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं, ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। अब तक टूर्नामेंट का सबसे बड़ा छक्का यूएई के खिलाड़ी जुनैद सिद्दीकी के बैट से देखने को मिला है जो कि 109 मीटर का था। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो टूर्नामेंट में 109 मीटर से भी लंबा छक्का बेहद ही आसानी से जड़ सकते हैं।
टिम डेविड (Tim David)
ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ टिम डेविड सिर्फ बड़े शॉट्स मारने के इरादे से मैदान पर उतरते हैं। डेविड ने दुनियाभर की टी-20 लीग खेलकर अपना नाम कमाया है। इस ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 19 मुकाबले खेले हैं, जिसके दौरान उनके बैट से 31 छक्के निकल चुके हैं। डेविड ने आईपीएल में 114 मीटर का छक्का लगाया था ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि टिम टी-20 वर्ल्ड कप में भी 109 मीटर से लंबा छक्का बेहद ही आसानी से लगा सकते हैं।

