Advertisement
Advertisement
Advertisement

मार्टिन गुप्टिल के धमाके के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज धवस्त, पाक को मिली 8 विकेट से हार

नेल्सन (न्यूजीलैंड), 9 जनवरी | मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 86) का नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को साक्सटन ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में मंगलवार को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 09, 2018 • 15:22 PM
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ()
Advertisement

नेल्सन (न्यूजीलैंड), 9 जनवरी | मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 86) का नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को साक्सटन ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में मंगलवार को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। स्कोरकार्ड

इससे पहले, वेलिंग्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 61 रनों से हराया था।  पिछले मैच की तरह इस मैच के दौरान भी बारिश ने बाधा डाली थी और इस कारण यह मैच भी डकवर्थ लुइस विधि के अनुसार खेला गया। 

Trending


क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS 

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 246 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी न्यूजीलैंड 14 ओवर का मैच ही खेल पाई थी कि बारिश ने दखल दे दी। मेजबान टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए थे। 

बारिश बंद होने के बाद मैच अधिकारियों ने न्यूजीलैंड को 25 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य दिया था। पहले बनाए गए रनों के आधार पर अब न्यूजीलैंड को 11 ओवरों में 86 रन बनाने थे, जिसे कीवियों ने बिना कोई और विकेट गंवाए 23.5 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की। 

पाकिस्तान ने मोहम्मद आजम (60), शादाब खान (52) और हसन अली (51) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित ओवरों में 246 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 247 रनों का लक्ष्य दिया। 

न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फग्र्यूसन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, टिम साउथी और टोड एश्ले को दो-दो विकेट मिले। ट्रैंट बाउल्ट तथा मिशेल सेंटनर को एक-एक सफलता मिली। 

क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS 

न्यूजीलैंड ने गुप्टिल और रॉस टेलर (नाबाद 45) के बीच हुई 104 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर अपने 151 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।  इस पारी में न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन (19) और कोलिन मुनरो का विकेट गिरा था। मुनरो खाता भी नहीं खोल पाए थे। क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS 

गेंदबाजी में असफल रही पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और फहीम अशरफ ही एक-एक विकेट ले पाए।  न्यूजीलैंड की जीत में अहम योगदान देने वाले गुप्टिल को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।  न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर 13 जनवरी को खेला जाएगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement