Advertisement
Advertisement
Advertisement

मास्टर्स चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट का आगाज दुबई में होगा

जहां एक तरफ सचिन तेंदुलकर औऱ शेन वार्न जैसे क्रिकेट के दिग्गज लैजेंड्स टी- 20 लीग शुरू करने वाले हैं तो वहीं एक और लीग टूर्नामेंट की शुरूआत होने जा रहा है।

Advertisement
Masters Champions League 2016 announced: MCL
Masters Champions League 2016 announced: MCL ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 04, 2015 • 07:48 AM

4 जून , दिल्ली (CRICKETNMOREजहां एक तरफ सचिन तेंदुलकर औऱ शेन वार्न जैसे क्रिकेट के दिग्गज लैजेंड्स टी- 20 लीग शुरू करने वाले हैं तो वहीं एक और लीग टूर्नामेंट की शुरूआत होने जा रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 04, 2015 • 07:48 AM

इस लीग का नाम मास्टर्स चैंपियंस लीग (एमसीएल) रखा गया है। मास्टर्स चैंपियंस लीग में धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा, पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिगग्ज एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ी भाग लेगें।

Trending

एमसीएल का आयोजन 2016 में दुबई में किया जाएगा। मास्टर्स चैंपियंस लीग टूर्नामेंट फ्रेंजाइजी फॉर्मेट पर आधारित होगा तो साथ ही मैच दुबई के तीन स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई में होने वाले मास्टर्स चैंपियंस लीग को अमीरात क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।

एमसीएल का यह टूर्नामेंट तेंदुलकर और वार्न के लैजेंड्स टी- 20 लीग से बिल्कुल जुदा होगा। एमसीएल के पहले साल में 6 टीमें हिस्सा लेंगी तो वहीं हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे जिसमें 5 पूर्व खिलाड़ी का होना अनिवार्य होगा। मास्टर्स चैंपियंस लीग में कुल मिलाकर 90 खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

एमसीएल टूर्नामेंट को अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने 10 साल के मंजूरी दे दी है, इस टूर्नामेंट का आयोजक जीएम स्पोर्ट्स होगा।

मास्टर्स चैंपियंस लीग फरवरी 2016 में दो सप्ताह के लिए होंगे। टूर्नामेंट के मैच अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम औऱ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement