#MeToo लसिथ मलिंगा पर भी लगा गंभीर आरोप, इस महिला सिंगर के साथ हुई थी ऐसी बदतमीजी (Twitter)
11 अक्टूबर। यौन उत्पीड़न के खिलाफ सोशल साइट्स पर चले अभियान #metoo के तहत क्रिकेटर लसिथ मलिंगा पर भी महिला को उत्पीड़न करने का आरोप लग गया है।
बॉलीवुड की महिला सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया है।चिन्मयी श्रीपदा ने लिखा है कि कुछ साल पहले आईपीएल के दौरान मुंबई के एक होटल में लसिथ मलिंग ने उनके साथ बदतमीजी की थी। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
अपने पोस्ट में चिन्मयी श्रीपदा ने उस घटना के बारे में लिखा है कि कुछ साल पहले मुंबई के एक होटल में मैं अपने एक दोस्त को खोज रही थी तभी अचानक से मुझे मलिंगा मिले।