Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Dream 11 Team
IPL 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार (8 अप्रैल) को खेला जाएगा। MI ने अब तक सीजन में सिर्फ एक मैच खेला है जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दो मैच खेल चुकी है जिसमें उन्हें एक में हार और एक में जीत हासिल हुई है।
इस मुकाबले में आप चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ पर दांव खेल सकते हैं। ऋतुराज अच्छी फॉर्म में हैं और लगातार उनके बैट से रन भी निकले हैं। पिछले मैच में गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के क्वालिटी बॉलिंग लाइनअप के सामने 31 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाकर 57 रन बनाए थे। वह दो मैचों में अब तक कुल 142 रन ठोक चुके हैं। उपकप्तान के तौर पर डेवोन कॉनवे या तिलक वर्मा को चुना जा सकता है। तिलक वर्मा ने अपने पिछले मैच में नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी।