मिचेल जॉनसन ने अपने साथी खिलाड़ी शेन वॉटसन को लेकर किया बेहद ()
24 अक्टूबर, (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने एक बेहद ही खौंफनाक खुलासा अपनी आत्कथा 'रेज़िलेंट' में किया है। अपने आत्मकथा में मिचेल ने शेन वॉटसन को लेकर बेहद गंभीर खुलासा किया है जो वॉटसन के लिए मुसीबत खड़ा कर सकती है।
4G से भी ज्यादा स्पीड है धोनी, रॉस टेलर को इस तरह से किया स्टंप
अपने आत्मकथा में मिचेल ने लिखा है कि साल 2000 में ऑस्टेलिया क्रिकेट ऐकेडमी में मैं और शेन वॉटसन काफी अच्छे दोस्त थे। उस दौरान हम टीवी पर “नेबर्स” देखते थे। “नेबर्स” देखने के क्रम में जब ब्रेक आया करता था तो हम दोस्तो के साथ मिलकर मस्ती किया करते थे।
विराट कोहली ने आखिरकार इस मामले में सचिन को छोड़ा पीछे, वनडे में किया ये कमाल
इसी दौरान एक दिन मुझे कई लोगों ने पकड़कर जमीन पर घसीटना शुरु कर दिया और बाथरूम के टॉयलेट में मेरा सिर फंसा दिया था। जिसके बाद में काफी गुस्से में आ गया था। मुझे उस पल लगा कि जिसने ये हरकत की है मैं उसे मारूंगा।