Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUS v ENG: तीर की तरह मिचेल स्टार्क के हाथों से निकली गेंद, उड़ा ले गई स्टंप..VIDEO

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में मिचेल स्टार्क ने अपनी रफ्तार भरी गेंद से फैंस का ध्यान खींचा है। मिचेल स्टार्क की गेंद पर सैम कुर्रन क्लीन बोल्ड हुए थे।

Advertisement
Cricket Image for Mitchell Starc Brilliant Bowl To Dismiss Sam Curran Aus V Eng
Cricket Image for Mitchell Starc Brilliant Bowl To Dismiss Sam Curran Aus V Eng (Mitchell Starc)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 12, 2022 • 03:50 PM

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर साबित किया कि आखिरकार उन्हें रफ्तार का सौदागर क्यों कहा जाता है। मिचेल स्टार्क ने अपनी आग उगलती रफ्तार भरी गेंद से सैम कुर्रन को क्लीन बोल्ड कर दिया। सैम कुर्रन के विकेट पर चहलकर्मी करने के बावजूद मिचेल स्टार्क अपने लक्ष्य से नहीं भटके और सीधा विकेट पर निशाना लगाया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 12, 2022 • 03:50 PM

मिचेल स्टार्क ने सैम कुर्रन को आउट करने के लिए लो फुलटॉस गेंद का सहारा लिया था। विकेट पर चहलकर्मी करते सैम कुर्रन गेंद को जज करने में पूरी तरह से चूक गए और क्लीन बोल्ड होकर 6 गेंदो पर 8 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इस विकेट के लिए इस टी-20 मैच में मिचेल स्टार्क कि दिन कुछ खास नहीं रहा।

Trending

मिचेल स्टार्क ने अपने 4 ओवर के कोटा में 42 रन देकर 1 विकेट झटका। वहीं अगर दूसरे टी-20 मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 54 रन पर उन्होंने अपने 4 विकेट गंवा दिए।

यह भी पढ़ें: AUS V ENG: गजब! नाच गए एडम ज़म्पा...लेकिन नहीं छोड़ा कैच, देखें VIDEO

हालांकि, इसके बाद डेविड मलान और मोईन अली ने ना केवल टीम की स्थिति संभाली बल्कि टीम को जीत के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। मलान ने 82 रन बनाए वहीं मोईन अली ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नकुसान के 2 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement