आईपीएल 2022 का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मैदान पर मोइन अली शो देखने को मिला। मोइन अली ने राजस्थान के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की और इसी बीच उन्होंने राजस्थान के तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के ओवर में चौके छक्कों की बारिश करते हुए पूरे 26 रन बनाए।
इस मैच में सीएसके की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही थी और पावरप्ले के पहले दो ओवरों में स्कोर बोर्ड पर एक विकेट के नुकसान पर महज़ 3 रन टंगे हुए थे। लेकिन इसके बाद मोइन अली ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली और एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगाए। मोइन की आतिशी पारी के दम पर सीएसके ने पावरप्ले के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 75 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। इसी बीच मोइन ने ट्रेंट बोल्ट को भी 440 वोल्ट का झटका दिया और उनके खिलाफ खुब रन बनाए।
यह घटना पावरप्ले के आखिरी ओवर की है। मोइन अली काफी बेहतरीन लय में थे और इस ओवर से ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने कीवी गेंदबाज़ के खिलाफ अपने हाथ खोले और एक छक्का और पांच लगातार चौके जड़ दिए।