Advertisement

धोनी की फिल्म को लेकर मोहम्मद कैफ का खुलासा, फिल्म में दिखाए गए इस दृश्य पर उठाए सवाल

2 अक्टूबर नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मिस्टर कुल यानि धोनी पर बनी फिल्म धोनी अनटोल्ड स्टोरी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई है। क्रिकेट फैन्स में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है। सिनेमाघरों में फिल्म प्रदर्शित होते ही करोंड़ो का कारोबार कर

Advertisement
धोनी की फिल्म को लेकर मोहम्मद कैफ का खुलासा, फिल्म में दिखाए गए इस दृश्य पर उठ
धोनी की फिल्म को लेकर मोहम्मद कैफ का खुलासा, फिल्म में दिखाए गए इस दृश्य पर उठ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 02, 2016 • 08:38 PM

2 अक्टूबर नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मिस्टर कुल यानि धोनी पर बनी फिल्म धोनी अनटोल्ड स्टोरी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई है। क्रिकेट फैन्स में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है। सिनेमाघरों में फिल्म प्रदर्शित होते ही करोंड़ो का कारोबार कर रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 02, 2016 • 08:38 PM

ईडन गॉर्डन में रोहित शर्मा ने किया ये गजब कारनामा, ईडन गॉर्डन का नाम बदलकर होगा

एक तऱफ जहां क्रिकेट फैन्स फिल्म का पूरा मजा ले रहे हैं तो वहीं धोनी के साथ खेल चुके क्रिकेटर इस फिल्म को देख लिया है।

Trending

BREAKING: भारत का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, अस्पताल भेजा गया

ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं मोहम्मद कैफ , मोहम्मद कैफ ने फिल्म देखने  के बाद अपने ट्वीटर अकाउंड पर कैफ ने  धोनी के बारे में एक मैसेज किया है।

कैफ ने ट्वीटर पर लिखा है कि 

OMG: देखिए वीडियो कैसे ट्रेंट बोल्ट की इस गेंद पर कोहली हुए हताश और भौचक्का

"मैनें फिल्म देखी, धोनी की कहानी आपको अपने सपने को पाने के लिए कड़ी मेहनत और खुद को साबित करना सिखाती है। इसके अलावा कैफ ने लिखा है कि मेरा पहली बार धोनी का साथ मुलाकार देवधर ट्रॉफी के दौरान  हुआ था।  इस फिल्म में मेरे और धोनी के पहले मुलाकात के बारे में दिखाया गया है। फिल्म में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच मैच का एक वाक्या दिखाया गया है।

मैं सेंट्रल जोन का कप्तान था और धोनी ईस्ट जोन के तरफ से खेल रहे थे।  धोनी ने इस मैच में धमाकेदार 84 रन की पारी खेली और हम मैच हार गए।

फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

इसके अलावा फिल्म में धोनी के पहले वनडे का जिक्र है और उसमें ये दिखाया गया है कि पहले वनडे में धोनी किस तरह से रन आउट हुए हैं। फिल्म के माध्यम से धोनी के फैंड ने मुझपर आरोप लगाते हुए कहा कि कैफ के कारण धोनी भाई रन आउट हुए हैं।

हिट मैन रोहित शर्मा वापस आए फॉर्म में, अपने मनपसंद मैदान पर एक बार फिर किया ये खास कमाल

कैफ मे इस सीन पर लिखा है कि भाई ये मेरी गलती नहीं था। लेकिन धोनी की यह कहानी लाइफ में अपने सपने को जीतने की कहानी को बयां करता है। आपको बता दें कि फिल्म ने केवल 2 दिन में 41.9 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। औऱ आने वाले समय में कई रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है।

यहां पढ़े कैफ का धोनी का प्यार भरा मैसेज..

Advertisement

TAGS
Advertisement