14 अगस्त,नई दिल्ली। मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के शुक्रवार को दूसरे दिन दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। रिजवान 60 औऱ नसीम शाह 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
हालांकि खराब रोशनी के काऱण दूसरे दिन सिर्फ 40.2 ओवरों का ही खेल हो सका। इससे पहले दिन बारिश के खलल के कारण 45.4 ओवर का खेल हुआ था।
पाकिस्तान ने दूसरे दिन पांच विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया। बाबर आजम ने 25 और मोहम्मद रिजवान ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया। शुक्रवार को बारिश के कारण पहले सत्र में केवल 15 ओवर और दो गेंद का ही खेल संभव हो पाया। इस दौरान रिजवान ने बाबर आजम के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाया औऱ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े।