Advertisement

Miss you Pappa... नंबर-1 बॉलर बनकर भावुक हुए सिराज; पिता को याद कर पूत ने शेयर की इमोशनल स्टोरी

मोहम्मद सिराज ओडीआई फॉर्मेट के नंबर 1 बॉलर बन चुके हैं। इसी बीच उन्होंने अपने पिता के लिए एक इमोशनल स्टोरी शेयर की है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 21, 2023 • 12:16 PM
Miss you Pappa... नंबर-1 बॉलर बनकर भावुक हुए सिराज; पिता को याद कर पुत ने शेयर की इमोशनल स्टोरी
Miss you Pappa... नंबर-1 बॉलर बनकर भावुक हुए सिराज; पिता को याद कर पुत ने शेयर की इमोशनल स्टोरी (Mohammed Siraj)
Advertisement

एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की और श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में 6 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को अपना एशिया कप का आठवां टाइटल जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग में भी उन्हें जबरदस्त फायदा मिला और अब वह ODI क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन चुके हैं। जहां एक तरफ यह खुशी का मौका है, वहीं दूसरी तरफ नंबर-1 का ताज पाने के बाद अब सिराज इमोशनल नजर आए हैं।

दरअसल, मोहम्मद सिराज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही इमोशनल स्टोरी साझा की जिसे देखकर शायद आप भी खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाएंगे। दरअसल, सिराज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने पिता की तस्वीर साझा की जिनका स्वर्गवास हो चुका है। उन्होंने यह तस्वीर डालते हुए लिखा, 'मिस यू पापा।' यानी मुझे आपकी याद आती है पापा।

Trending


बता दें कि मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का निधन साल 2020 में हुआ था। जब सिराज के पिता ने अपनी अंतिम सांस ली तब सिराज ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। सिराज के पिता अपने बेटे को भारतीय टीम के लिए खेलता देखना चाहते थे, यही वजह थी सिराज ने अपने पिता की अंतिम यात्रा पर आने से जरूरी भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना समझा। इस मुकाबले में सिराज ने कुल 6 विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तब से लेकर अब तक सिराज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह ओडीआई क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज बन चुके हैं।

Also Read: Live Score

बता दें कि मोहम्मद सिराज के पिता पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर थे। उनका सपना था कि सिराज एक क्रिकेटर बनें। सिराज अपने पिता को याद करते हुए कहते हैं कि वो चाहते थे कि मैं टेस्ट क्रिकेटर बनूं। सिराज अपने पिता का सपना पूरा कर चुके हैं, लेकिन आज सिराज के पिता उनके साथ नहीं है जिसका गम आज भी सिराज को सता रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement