Advertisement

जब धोनी ने मिशेल मार्स को अजीब ढ़ंग से किया रन आउट

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धोनी इस समय क्रिकेट से दूर हैं लेकिन धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर चाहे वो बल्ले से या फिर अपनी शानदार और असाधारण विकेटकीपिंग से कई बार क्रिकेट प्रेमियों को अचंभा किया है। आईपीएल

Advertisement
धोनी ने जब अपने दिमागी खेल से बिगाड़ा मिशेल मार्श का खेल
धोनी ने जब अपने दिमागी खेल से बिगाड़ा मिशेल मार्श का खेल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 27, 2016 • 12:24 AM

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धोनी इस समय क्रिकेट से दूर हैं लेकिन धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर चाहे वो बल्ले से या फिर अपनी शानदार और असाधारण विकेटकीपिंग से कई बार क्रिकेट प्रेमियों को अचंभा किया है। आईपीएल 2015 में धोनी ने सुपरमैन एक्ट करते हुए गेंद को रोकने में कामयाबी पाई थी। धोनी का यह नायाब कारनामा अभी भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में कैद है। लेकिन धोनी ने विकेट के पीछे अपनी विकेटकीपिंग से ढ़ेर सारे कारनामें किए हैं। लेकिन साल 2015 - 16 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर धोनी ने एक ऐसा करिश्मा किया था जो आजतक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए किसी पहेली से कम नहीं है। हरभजन सिंह ने कोहली के साथ किया धोखा, कोहली को आउट करने का बताया तरीका

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 27, 2016 • 12:24 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में धोनी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्स को अपने दिमागी पैंतरे से मात देकर रन आउट किया था। धोनी ने अपने फील्डर उमेश यादव के साथ मिलकर एक ऱणनीति पर काम किया जिसमें मिशेल मार्श फंस गए थे। इस दिग्गज ने कहा कोहली से बेहतर है जो रूट

Trending

तीसरे वनडे मैच से पहले भारत की टीम दोनों वनडे मैच हार गई थी जिसके कारण तीसरा वनडे मैच जीतना काफी जरूरी था। ऐसे में बेहद ही अहम मैच में धोनी ने अपनी रणनीति में जिस तरह से मिशेल मार्श को फंसाया था वो किसी अजूबे से कम नहीं थी। जब ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय गेंदबाज बिरेंद्र सरन की गेंद को ऑफ साइड पर शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़े तो कवर पर खड़े उमेश यादव से गेंद छिटक कर बाउंड्री के तरफ जाने लगी। ऐसे में मैक्सवेल ने मिस फील्डिंग का फायदा उठाने के लिए तीसरे रन के लिए दौड़े। इसके बाद धोनी ने अपनी चाल चली और विकेट के तरफ दौड़ते हुए ऐसा प्रतित कर रहे थे कि गेंद विकेटकीपर की तरफ नहीं नॉन स्ट्राइक के तरफ फेंका गया है। यही पर मिशेल मार्स मात खा गए, उन्हें लगा कि उमेश यादव ने गेंद धोनी को नहीं गेंदबाज की तरफ फेंका है।

लेकिन ऐन मौके पर जैसे ही धोनी को लगा कि गेंद उनके पास पहुंचने वाली हैं उन्होंने तेजी दिखाई और जब तक मिशेल मार्स क्रिज के अंदर तक पहुंचते वो पहले ही गेंद को लपककर धोनी गिल्लियाँ बिखेड़ चुके थे।

हांलांकि भारत की टीम तीसरा वनडे हार गई लेकिन जिस तरह से धोनी ने मिशेल मार्स को रन आउट किया वह आज भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए ताजा है।

देंखिए कैसे धोनी ने मिशेल मार्श को अपनी रणनीति में फंसाया.

.

Advertisement

TAGS
Advertisement