Advertisement

खुशखबरी, दिग्गज का आया बयान, धोनी खेेलेगें 2019 का वर्ल्ड कप

कोलकाता, 7 जुलाई)| भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी के बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य का मानना है कि यह दिग्गज खिलाड़ी 2019 में होने वाले विश्व कप में खेलने की काबिलियत रखता है। चंचल ने

Advertisement
धोनी, वर्ल्ड कप 2019
धोनी, वर्ल्ड कप 2019 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 07, 2017 • 06:27 PM

कोलकाता, 7 जुलाई)| भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी के बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य का मानना है कि यह दिग्गज खिलाड़ी 2019 में होने वाले विश्व कप में खेलने की काबिलियत रखता है। चंचल ने शुक्रवार को धौनी के 36वें जन्मदिन पर यह बात कही।  चंचल ने उनकी विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में खेली गई सबसे धीमी पारी के बारे में बात की।  एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को मिली 5 सबसे बड़ी जीत

चंचल ने आईएएनएस से कहा, "धौनी में अभी भी इतनी काबिलियत है कि वह 2019 का विश्व कप खेल सकें।" भारत ने गुरुवार देर रात खेले गए पांचवें वनडे में विंडीज को आठ विकेट से मात देते हुए पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 07, 2017 • 06:27 PM

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को मिली 5 सबसे बड़ी जीत

चौथे वनडे में भारत को हार मिली थी और इसी मैच में धौनी अपने करियर की सबसे धीमी पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में 114 गेंदों में महज 54 रन बनाए थे।  इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और उनके विश्व कप में खेलने को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी।

Trending

चंचल से जब धौनी की उस धीमी पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हर दिन रविवार नहीं होता। वह उनके लिए खराब दिन नहीं था। हां वह उस मैच में अच्छे से नहीं खेले थे। वह कुछ छक्के नहीं मार पाए और भारत मैच हार गया। अगर वह मैच जीता ले जाते तो वह सर्वश्रेष्ठ फीनिशर माने जाते।" भारत को टी-20 विश्व कप, 50 ओवरों का विश्व कप, और टेस्ट में पहली बार नंबर-1 टीम बनाने वाले कप्तान के बारे में चंचल ने कहा कि जब सही समय होगा तब धौनी संन्यास का फैसला ले लेंगे। 

वनडे क्रिकेट में कोहली की हुई बल्ले- बल्ले, ऐसा अनोखा कमाल करके बने नंबर वन

उन्होंने कहा, "वह अभी भी सबसे फिट खिलाड़ी हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है कि जब उसे लगेगा तो संन्यास ले लेगा। किसी को उसे कहने की जरुरत नहीं पड़ेगी, जैसा की उसने कप्तानी के समय किया था और इसी तरह अचानक से टेस्ट से संन्यास ले लिया था, यह कहते हुए कि उसमें अभी मजा नहीं आ रहा है।"

इसी बीच भारतीय विश्व विजेता कप्तान को चारों तरफ से बधाईयां मिल रही हैं। उनके साथी युवराज सिंह ने ट्वीट किया है, "जन्मदिन की शुभकामनाएं मिस्टर हैलिकॉप्टर। दोस्त आपका दिन अच्छा हो। केक आपका इंतजार कर रहा है।" एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को मिली 5 सबसे बड़ी जीत

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "भारत के प्रशंसकों को कई यादगार पल देने वाले शख्स को जन्मदिन की बधाई। हैलीकॉप्टर ऐसे ही उड़ता रहे और सभी के दिलों पर राज करता रहे।"
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने भी धौनी को बधाई दी है।  उन्होंने लिखा, "आपको जन्मदिन की बधाई। आपका आने वाला साल अच्छा हो।"

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को मिली 5 सबसे बड़ी जीत

Advertisement

TAGS
Advertisement