MUL vs KAR, PSL 2024 Dream 11 Team: मोहम्मद रिज़वान को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करे (MUL vs KAR Dream11 Prediction)
Multan Sultans vs Karachi Kings, PSL 2024 Dream 11 Team: पाकिस्तान प्रीमियर लीग 2024 का तीसरा मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग्स के बीच रविवार, 18 फरवरी को भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप मोहम्मद रिज़वान पर दांव खेल सकते हैं।
रिज़वान के पास 248 टी20 मुकाबलों का अनुभव है और वो फटाफट फॉर्मेट में अब तक 43 से ज्यादा की औसत से 7214 रन ठोक चुके हैं। रिज़वान ने टी20 फॉर्मेट में 2 शतक और 60 अर्धशतक ठोके हैं वो लंबी इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि रिज़वान आपको विकेट के पीछे कैच पकड़कर भी पॉइंट्स देंगे, ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना अच्छा फैसला होगा।
MUL vs KAR Match Details: