Advertisement

ये है सबसे भाग्यशाली और बेहद खूबसूरत महिला क्रिकेट फैन्स, सचिन से लेकर युवी तक से मिल चुकी हैं..

दिसंबर 09, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट फैंस के लिए वो पल बेहद खास होता है जब उन्हें अपने चहिते क्रिकेटर के साथ सेल्फी खिंचवाने का मौका मिल जाता है। लेकिन यहीं मजा तब और दोगुना हो जाता है कोई क्रिकेट

Advertisement
ये हैं सबसे भाग्यशाली और बेहद खूबसूरत महिला क्रिकेट फैन्स, सचिन से लेकर युवी
ये हैं सबसे भाग्यशाली और बेहद खूबसूरत महिला क्रिकेट फैन्स, सचिन से लेकर युवी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 09, 2016 • 05:21 PM

दिसंबर 09, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट फैंस के लिए वो पल बेहद खास होता है जब उन्हें अपने चहिते क्रिकेटर के साथ सेल्फी खिंचवाने का मौका मिल जाता है। लेकिन यहीं मजा तब और दोगुना हो जाता है कोई क्रिकेट प्रेमी एक-एक कर अपने सारे पसंदीता क्रिकेटर्स से मिलकर सेल्फी खिंचवा लेता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 09, 2016 • 05:21 PM

PHOTOS: देखिए ये है भारतीय क्रिकेटरों की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेट फैन्स, खूबसूरती दिवाना कर देगी

श्रृष्टि चामोला भी कुछ उन्हीं चुनिंदे फैंस में से हैं जिन्हें एक-एक कर सारे फेवरेट क्रिकेटर्स के साथ मिलकर सेल्फी खिंचवाने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है। श्रृष्टि इन दिनों मिस्ट्री गर्ल के रूप में काफी सुर्खियां बटोर रही है। उन्हें युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में भी देखा गया। इस मिस्ट्री गर्ल की धोनी, कोहली और सचिन जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ फोटो है। भारतीय टीम का शायद ही कोई खिलाड़ी होगा जिनके साथ इस मिस्ट्री गर्ल ने तस्वीर नहीं खिंचवाई होगी। VIDEO: के एल राहुल के साथ अंपायर ने की बईमानी, गलत निर्णय के हुए शिकार

Trending

गौरतलब है कि श्रृष्टि चामोला एक बड़े रियल एस्टेट बिजनेसमैन की बेटी है। श्रृष्टि के बिजनेस में क्रिकेटर मुनाफ पटेल की भी हिस्सेदारी है। श्रृष्टि भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की करीबी दोस्त मानी जाती है। EXCLUSIVE VIDEO: जब पार्थिव पटेल लाइव मैच के दौरान बने सुपरमैन धोनी..

Advertisement

TAGS
Advertisement