Advertisement

लुधियाना के लड़के ने मचाया गदर, 578 रनों की पारी में लगाए 42 चौके 37 छक्के

Nehal Wadhera scored 578 runs in punjab u-23 match broke 66 year old record : पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले नेहल वढेरा ने करिश्माई पारी खेलते हुए 578 रन बना दिए।

Advertisement
Cricket Image for लुधियाना के लड़के ने मचाया गदर, 578 रनों की पारी में लगाए 42 चौके 37 छक्के
Cricket Image for लुधियाना के लड़के ने मचाया गदर, 578 रनों की पारी में लगाए 42 चौके 37 छक्के (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 28, 2022 • 03:51 PM

पंजाब की धरती ने वैसे तो टीम इंडिया को युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर दिए हैं और हर साल इस धरती से कई युवा क्रिकेटर्स दुनिया को आईपीएल के जरिए अपना टैलेंट दिखाते हैं। लेकिन अब पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले एक युवा खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे देखकर उसे भी आने वाला सितारा कहा जा रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 28, 2022 • 03:51 PM

हम बात कर रहे हैं 21 साल के नेहल वढेरा की जिन्होंने गुरुवार यानि 28 अप्रैल को लुधियाना के लिए खेलते हुए जीआरडी क्रिकेट ग्राउंड में पंजाब राज्य अंतर-जिला टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बठिंडा अंडर-23 टीम के खिलाफ 578 रन ठोककर एक रिकॉर्ड बना दिया। नेहल ने अपनी 414 गेंदों की पारी में 42 चौके और 37 छक्के लगाए और अपनी टीम को इस 4 दिवसीय मैच के दूसरे दिन 6 विकेट पर 880 रन बनाने में अहम योगदान दिया।

Trending

आपको बता दें कि नेहल युवराज सिंह के बहुत बड़े फैन हैं। 4 दिवसीय मैच में नेहल ने 139 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की जो ये दिखाता है कि उन्होंने 4 दिवसीय मैच में टी-20 वाले अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। बेशक ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं है लेकिन इसके बावजूद उनकी इस पारी के बारे में कई लोग बात कर रहे हैं। फैंस को उनकी इस पारी के दौरान सबसे तेज 200, सबसे तेज 300, सबसे तेज 400 और सबसे तेज 500 रन देखने को मिले।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वढेरा ने इस करिश्माई पारी के चलते किसी राज्य आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर बनाने का 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नेहल से पहले ये रिकॉर्ड पंजाब के पूर्व क्रिकेटर चमन लाल मल्होत्रा ​​​​के नाम पर दर्ज था। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या नेहल आने वाले मुकाबलों में भी इस प्रदर्शन को बरकरार रख पाते हैं या नहीं लेकिन अगर वो ऐसा करने में सफल रहे तो बहुत जल्द आप उन्हें आईपीएल में भी देख सकते हैं।

Advertisement

Advertisement