Advertisement

NZ vs AUS: मार्टिन गुप्टिल की विस्फोटक पारी से न्यूजीलैंड ने पांचवें टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से रौंदा,3-2 से जीती सीरीज

मैन ऑफ द मैच मार्टिन गुप्टिल (71) के विस्फोटक पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से

Advertisement
Cricket Image for New Zealand Beat Australia By 7 Wickets With Martin Guptills Explosive Innings
Cricket Image for New Zealand Beat Australia By 7 Wickets With Martin Guptills Explosive Innings (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 07, 2021 • 03:29 PM

मैन ऑफ द मैच मार्टिन गुप्टिल (71) के विस्फोटक पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

IANS News
By IANS News
March 07, 2021 • 03:29 PM

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया, जिसे मेजबान न्यूजीलैंड ने 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। New Zealand vs Australia Scorecard

Trending

कीवी टीम के लिए गुप्टिल ने 46 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाए। गुप्टिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनके अलावा डेवन कॉन्वे ने 28 गेंदों पर 36 और ग्लैन फिलिप्स ने 16 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाकर टीम को सात विकेट से जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए रिले मेरेडिथ ने दो और झाय रिचर्डसन ने एक विकेट लिया। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 32 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के के सहारे 36, मैथ्यू वेड ने 29 गेंदों पर 44 और मार्कस स्टोयनिस ने 26 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड के लिए इश सोढी ने तीन और टिम साउदी तथा ट्रेंट बाउल्ट ने दो-दो जबकि मार्क चैपमैन को एक विकेट मिला।

Advertisement

Advertisement