भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि रविवार, 11 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:30 PM बजे से शुरू होगा। इस मैच से पहले कीवी टीम काफी रिलेक्स नजर आई और उन्हें वडोदरा में मॉर्निंग वॉक करते हुए भी देखा गया।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कुछ सदस्य वडोदरा की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। कीवी टीम को देखकर वहां मौजूद लोग भी देखते ही रह गए। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, अगर इन दोनों टीमों की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला साल 2025 के आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में हुआ था जिसमें रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में भारतीय टीम ने 252 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इसी के साथ टीम इंडिया ने चैंपियन का टाइटल भी जीता था। ऐसे में कीवी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार का बदला लेने भी उतरेगी और फैंस को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल सकता है।
New Zealand team on a morning walk in Baroda. pic.twitter.com/d31VzKDc9j
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 11, 2026