Advertisement

मुनरो औऱ गुप्टिल ने लंका को लूटा, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

10 जनवरी, ऑकलैंड  (CRICKETNMORE) । कॉलिन मुनरो (50*) और मार्टिन गुप्टिल के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका ने 9 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। मुनरो ने मात्र 14 गेंदों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2016 • 01:18 AM
New Zealand vs Sri Lanka 2nd T20I Scorecard and Match Report
New Zealand vs Sri Lanka 2nd T20I Scorecard and Match Report ()
Advertisement

10 जनवरी, ऑकलैंड  (CRICKETNMORE) । कॉलिन मुनरो (50*) और मार्टिन गुप्टिल के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका ने 9 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। मुनरो ने मात्र 14 गेंदों में 7 छक्कों और 1 चौके की धमाकेदार नाबाद 50 रन की पारी खेली औऱ टी-20 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। गुप्टिल ने भी 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल : न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच रिर्पोट

Trending


टॉस :  न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। 

वैन्यू : ईडन पार्क, ऑकलैंड

श्रीलंका की पारी : टॉस हराकर बल्लेबादी करने उतरी मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। एंजेलो मैथ्यूज ने 49 गेंदों में नाबाद 81 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा को भी लंकन बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया। न्यूजीलैंड के लिए ग्रांट इलियट ने चार औऱ एडम मिल्ने और मिशेल सैंटनर ने दो-दो विकेट झटके। 

न्यूजीलैंड की पारी : कॉलिन मुनरो (नाबाद 50 रन) और मार्टिन गुप्टिल (63) की बदौलत न्यूजीलैंड ने 10 ओवर बाकी रहते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। श्रीलंका के लिए थिसारा परेरा को एकमात्र सफलता मिली। 

मैन ऑफ द मैच : कॉलिन मुनरो

सीरीज स्कोर : न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-0 से जीती

टीमें

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (ग), कोलिन मुनरो, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, रॉस टेलर, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), मिशेल Santner, एडम मिलने, मिशेल मैकक्लेनाघन, ट्रेंट बोल्ट

श्रीलंका: तिलकरत्ने दिलशान, दनशुखा गुनाथिलाका , शेहन  जयसूर्या, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर/कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, मिलिंडा सिरीवर्दाना, चामरा कपुगेदेरा, तिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, सुरंगा लकमल, जेफरी वंडर्से


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS