Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड ने सीरीज 2- 0 से अपने नाम की लेकिन जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी का दिखा जलवा

10 अगस्त, बुलावायो (CRICKETNMORE)। बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे को 254 रनों से हराकर सीरीज को 2- 0 जूत लिया । जिम्बाब्वे की टीम मैच के पांचवें दिन 132 रन बनाकर ऑल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 10, 2016 • 19:01 PM
दूसरा टेस्ट जीत न्यूजीलैंड ने सीरीज 2- 0 से अपने नाम की लेकिन जिम्बाब्वे के इस
दूसरा टेस्ट जीत न्यूजीलैंड ने सीरीज 2- 0 से अपने नाम की लेकिन जिम्बाब्वे के इस ()
Advertisement

10 अगस्त, बुलावायो (CRICKETNMORE)। बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे को 254 रनों से हराकर सीरीज को 2- 0 जूत लिया । जिम्बाब्वे की टीम मैच के पांचवें दिन 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विराट कोहली की हवा टाइट करने वाले इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के तरफ से गेंदबाजी में इश सोढ़ी ने 3 विकेट लिए तो वहीं मार्टिन गुप्टिल ने भी 3 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की टीम को समेटने में मुख्य भूमिका निभाई। इससे पहले आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 166/2 रन पर घोषित कर दी थी।

Trending


टॉस- न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी की तस्वीरें हुई वायरल, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

न्यूजीलैंड पहली पारी: 582/4 (पारी घोषित),  टॉम लैथम 136, रॉस टेलर 124 नॉट आउट, केन विलिम्सन 113. टॉम लैथम 87, डोनाल्ड तिरिपननो 1/102, माइकल चिनौया 1/ 64, ग्रेम क्रेमर 1/147, शॉन विलियम्स 1/62)

जिम्बाब्वे पहली पारी: 362/10,  (क्रेग इरवाय्न 146, पीटर मूर 71, चामुनोरवा चिभाभा 60, इश सोढ़ी 4/60, मिशेल संतनेर 2/105, नील वैगनर 2/61, टिम साउथी 1/73)

न्यूजीलैंड दूसरी पारी: 166/2, पारी घोषित ( केन विलियम्सन 68, रॉस टेलर 67 नॉट आउट, माइकल चिनौया 1/45, डोनाल्ड तिरिपनो 1/14)

जिम्बाब्वे दूसरी पारी: 132/10,  (टिनोटेंडा मावोयो 35, क्रेग इरवाय्न 27, डोनाल्ड तिरिपनो 22, चामुनोरवा चिभाभा 21, इश सोढ़ी 3/19, मार्टिन गुप्टिल 3/11, टिम साउथी 1/35, ट्रेंट बोल्ट 1/26, मिशेल संतनेर 1/15, नील वैगनर 1/23) 

सीरीज- न्यूजीलैंड ने 2- 0 से सीरीज अपने नाम किया अनुष्का शर्मा ने खोला कोहली के बारे में ऐसा राज जो फैन्स को रास नहीं आएगा

मैन ऑफ द सीरीज - नील वैगनर, जिम्बाब्वे

मैन ऑफ द मैच: केन विलियम्सन, न्यूजीलैंड


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS