Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली पर भड़का टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, बताया भारतीय क्रिकेट का "बॉस"

23 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ईरापल्ली प्रसन्ना ने विराट कोहली ने निशाना साधते हुए कहा है कि अगर मौजूदा कप्तान का मानना है कि वह भारतीय क्रिकेट के "बॉस" हैं तो तो टीम एक कोच

Advertisement
No need of a coach if Virat Kohli thinks he is the boss says Erapalli Prasanna
No need of a coach if Virat Kohli thinks he is the boss says Erapalli Prasanna ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 23, 2017 • 07:06 PM

23 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ईरापल्ली प्रसन्ना ने विराट कोहली ने निशाना साधते हुए कहा है कि अगर मौजूदा कप्तान का मानना है कि वह भारतीय क्रिकेट के "बॉस" हैं तो तो टीम एक कोच के बिना कर सकती है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 23, 2017 • 07:06 PM

प्रसन्ना से जब कोहली और भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा देने वाले कुंबले के बीच मतभेदों के बारे पूछा गया तो उन्होंने कड़े शब्दों में जवाब दिया। 

Trending

प्रसन्ना ने कहा "उन्हें कोच क्यों चाहिए, अगर कप्तान बॉस है?  मुझे नहीं लगता कि उन्हें बल्लेबाजी या फील्डिंग कोच (संजय बांगर और आर श्रीधर) की सेवाओं की ज़रूरत है। "  PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

"यदि अनिल कुंबले जैसे महान क्रिकेटर का सम्मान नहीं किया जाता है। मुझे नहीं लगता कि बांगड़ या श्रीधर में इतना दम होगा कि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ कोहली से बात कर पाएं। उनमें से कोई भी कुंबले जैसा अनुभवी नहीं है।

कोहली से नाराज ईरापल्ली ने आगे कहा “  टीम इंडिया को सिर्फ एक शारीरिक प्रशिक्षक ही रखना चाहिए। अगर कप्तान का रवैया ऐसा है तो मुझे नहीं लगता की टीम इंडिया को कोच की जरुरत है।“

ईरापल्ली प्रसन्ना ने विराट कोहली की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा बेशक विराट कोहली बहुत अच्छा खिलाड़ी है लेकिन मैं नहीं कह सकता कि वो अच्छा कप्तान है या नहीं। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के हाथों हार के बाद मंगलवार (20 जून) को अनिल कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि कोहली को उनकी कोचिंग शैली पर आपत्ति है और ये साझेदारी अस्थिर है। 

टीम इंडिया इस समय बिना कोच वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया का नया कोच चुनना है।  

PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

Advertisement

TAGS
Advertisement