No need of a coach if Virat Kohli thinks he is the boss says Erapalli Prasanna ()
23 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ईरापल्ली प्रसन्ना ने विराट कोहली ने निशाना साधते हुए कहा है कि अगर मौजूदा कप्तान का मानना है कि वह भारतीय क्रिकेट के "बॉस" हैं तो तो टीम एक कोच के बिना कर सकती है।
प्रसन्ना से जब कोहली और भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा देने वाले कुंबले के बीच मतभेदों के बारे पूछा गया तो उन्होंने कड़े शब्दों में जवाब दिया।
प्रसन्ना ने कहा "उन्हें कोच क्यों चाहिए, अगर कप्तान बॉस है? मुझे नहीं लगता कि उन्हें बल्लेबाजी या फील्डिंग कोच (संजय बांगर और आर श्रीधर) की सेवाओं की ज़रूरत है। " PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश