बीसीसीआई एसीयू अध्यक्ष बोले IPL 2020 पूरी तरह सुरक्षित, कोई विशेष उपाय नहीं किया गया
नई दिल्ली, 14 अगस्त | बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए गए हैं। आईपीएल का 13वां सीजन मार्च में
नई दिल्ली, 14 अगस्त | बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए गए हैं। आईपीएल का 13वां सीजन मार्च में शुरू होना था, लेकिन बीसीसीआई ने कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया था। अब यह सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।
सिंह ने आईएएनएस से कहा, "इस साल आईपीएल के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए गए हैं।"
Trending
उनसे जब पूछा गया कि इस साल का आईपीएल बायो सिक्योर वातावरण में खेला जाएगा इस लिहाज से अभी तक का सबसे सुरक्षित आईपीएल होगा? तो उन्होंने कहा, "ऐसा हो सकता है।"
इससे पहले एसीयू अध्यक्ष ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा था कि, "कोई यह नहीं कह सकता कि यह सबसे सुरक्षित होगा, लेकिन निश्चित तौर पर यह भ्रष्टाचार रोधी नजरिए से बेहतर होगा क्योंकि टीमों, सपोर्ट स्टाफ और बाहरी लोगों में कोई संपर्क नहीं होगा।"
उन्होंने कहा, "यह सीजन तुलनात्मक रूप से काफी सुरक्षित होगा। लेकिन फिर भी यह एक दम फुलप्रूफ होगा।"
53 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट यूएई के तीन शहरों- दुबई, अबु धाबी और शरजाह में खेला जाएगा। टीम 20 अगस्त से यूएई पहुंचना शुरू कर देंगी।