जो सचिन अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए वो कोहली ने कर दिखाया है, दिग्गज का आया चौंकाने वाला बयान Im (google search)
14 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स टीम के मेंटॉर शेन वार्न ने एक बड़ा बयान दे दिया है। शेन वार्न ने हर किसी को चौंकाते हुए कहा है कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली बेस्ट है।
एक बयान में शेन वार्न ने सीधे तौर पर कहा है कि जो विराट आज कर रहे हैं वो सचिन तेंदुलकर अपने करियर में नहीं कर पाए हैं। इसके साथ - साथ वॉर्न ने कहा कि एबी डीविलियर्स और विराट कोहली इस समय हर फॉर्मेट में उम्दा क्रिकेटर हैं।
वॉर्न ने कहा कि यहां पर सचिन की तुलना विराट से इस संदर्भ में कर रहे हैं जहां सक्सेसफुल रन चेज की बात हो। सक्सेसफुल रन चेज में कोहली सचिन से यकिनन भारी पड़ते हैं।