X close
X close

वन मैन शो- ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली 92 रन की ताबड़तोड़ पारी, के बाद ट्विटर पर आए मजेदार रिएक्शन

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने का

Cricketnmore Team
By Cricketnmore Team March 31, 2023 • 22:11 PM

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये। हालांकि वो शतक से चूक गए। गायकवाड़ ने 50 गेंद में 4 चौको और 9 छक्कों की मदद से 92 रन की शानदार पारी खेली।

उनकी इस शानदार पारी की मदद से चेन्नई 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाने में सफल हो गई। उनकी इस पारी की तारीफ करते हुए फैंस ट्विटर पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दिया गया है: 

Trending


 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।