चोट के कारण साउथ अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज एडन मार्कराम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
28 दिसंबर। साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज एडन मार्कराम बांये हाथ में फ्रैक्चर हो जाने के कारण सेंचुरियन टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं एडन मार्कराम पूरे 6 हफ्तों के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर रहेंगे।
28 दिसंबर। साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज एडन मार्कराम बांये हाथ में फ्रैक्चर हो जाने के कारण सेंचुरियन टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं एडन मार्कराम पूरे 6 हफ्तों के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर रहेंगे।
यानि एडन मार्कराम इंग्लैंड के खिलाफ पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। एडन मार्कराम के बांये हाथ की सर्जरी होनी है। ऐसे में उनका ट्रिटमेंट में 6 हफ्तों का समय लगेगा। एडन मार्कराम इससे पहले भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो चुके हैं।
Trending
#BreakingNews Proteas opening batsman, Aiden Markram has been ruled out of the remainder of the Test series against England after sustaining a fracture to his fourth left finger.The injury will require surgery and will remove him from play for at least six weeks.#SAvENG #Thread pic.twitter.com/zLwfwL4Fhu
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 28, 2019
एडन मार्कराम को सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते वक्त यह चोट लगी थी। सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 4 विकेट 72 रन पर गिर गए हैं।
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 181 रन बना पाने में सफल रही थी। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे।