Advertisement

PAK vs NZ ODI Dream11 Prediction, Tri-Series: बाबर आज़म या केन विलियमसन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच एक ट्राई सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार, 08 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में होगा।

Advertisement
PAK vs NZ ODI Dream11 Prediction, Tri-Series: बाबर आज़म या केन विलियमसन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देख
PAK vs NZ ODI Dream11 Prediction, Tri-Series: बाबर आज़म या केन विलियमसन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देख (PAK vs NZ ODI Dream11 Prediction, Tri-Series Match No 1)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 07, 2025 • 01:50 PM

Pakistan vs New Zealand ODI Dream11 Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच एक ट्राई सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार, 08 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में होगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 02:30 PM से खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 07, 2025 • 01:50 PM

इस मुकाबले में आप केन विलियमसन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये दिग्गज बल्लेबाज़ न्यूजीलैंड के लिए अब तक 165 ODI मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने 48.64 की औसत से 6810 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि इस दौरान केन के बैट से 13 सेंचुरी और 45 हाफ सेंचुरी निकली है, ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मोहम्मद रिज़वान या बाबर आज़म को चुन सकते हो।

Trending

PAK vs NZ ODI Tri-Series: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शनिवार, 08 फरवरी 2024
समय - 02:30 PM IST
वेन्यू - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

PAK vs NZ ODI Tri-Series Match Pitch Report

ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक यहां 72 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 36 रन डिफेंड करते हुए और 34 मैच रन चेज करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। गौरतलब है कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 252 रन रहा है। ये भी जान लीजिए कि गद्दाफी स्टेडियम में ODI फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर 375/3 रहा है जो कि पाकिस्तान ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।

PAK vs NZ ODI: Where to Watch?

ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस Sony Sports Network पर इन्जॉय कर सकेंगे। 

PAK vs NZ ODI Head To Head Record

कुल - 116
पाकिस्तान -61
न्यूजीलैंड - 51
बेनतीजा - 03
टाई - 01

PAK vs NZ ODI Dream11 Team

विकेटकीपर - मोहम्मद रिज़वान (उपकप्तान)
बल्लेबाज - केन विलियमसन (कप्तान), बाबर आज़म, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, फखर ज़मान
ऑलराउंडर - माइकल ब्रेसवेल, आगा सलमान, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स 
गेंदबाज - शाहीन अफरीदी

Pakistan vs New Zealand ODI Tri-Series Probable Playing XI

Pakistan Probable Playing XI: फखर जमान, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

New Zealand Probable Playing XI : रचिन रविंद्र, विल यंग/डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन/जैकब डफी। 

PAK vs NZ ODI Dream11 Prediction, PAK vs NZ Dream11 Prediction, Today Match PAK vs NZ, PAK vs NZ Tri-Series Match, PAK vs NZ Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, PAK vs NZ Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Pakistan vs New Zealand

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement