Advertisement
Advertisement
Advertisement

पीएसएल के आगाज से पहले क्रिकेटर इमाद वसीम ने किया खुलासा, इन 3 गेंदबाजों पर बॉल टेंपरिंग का लगाया आरोप !

कराची, 20 फरवरी | पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य व पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने तीन गेंदबाजों पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इन गेंदबाजों में पाकिस्तान...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 20, 2020 • 21:01 PM
पीएसएल के आगाज से पहले क्रिकेटर इमाद वसीम ने किया खुलासा, इन 3 गेंदबाजों पर बॉल टेंपरिंग का लगाया आर
पीएसएल के आगाज से पहले क्रिकेटर इमाद वसीम ने किया खुलासा, इन 3 गेंदबाजों पर बॉल टेंपरिंग का लगाया आर (twitter)
Advertisement

कराची, 20 फरवरी | पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य व पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने तीन गेंदबाजों पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इन गेंदबाजों में पाकिस्तान के वहाब रियाज व सोहैल खान और इंग्लैंड के रवि बोपारा शामिल हैं। 'रोजनामा पाकिस्तान' की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया कि इमाद ने पीएसएल मैच रेफरी रोशन माहनामा के साथ पीएसल की सभी टीमों के कप्तानों की एक बैठक में यह चौंकाने वाला खुलासा किया।

बैठक के दौरान माहनामा ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ नहीं करे। इस बार पीएसएल में इस मामले में सख्ती बरती जाएगी।

इस पर इमाद वसीम ने कहा कि कई गेंदबाज गेंद खराब करते हैं और पता भी नहीं चलता। माहनामा ने उनसे पूछा कि वे कौन खिलाड़ी हैं जो ऐसा करते हैं। लेकिन, इमाद ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

इस बीच एक अन्य टीम पेशावर जल्मी के कप्तान डेरैन सामी ने अपनी बात रखनी शुरू की। लेकिन, माहनामा ने एक बार फिर इमाद को संबोधित कर कहा कि 'आपने कहा है तो आपको बताना चाहिए कि बाल टेंपरिंग करने वाले खिलाड़ी कौन हैं।'

इस पर इमाद ने वहाब रियाज, रवि बोपारा और सोहैल खान का नाम लिया। सोहैल खान और रवि बोपारा कराची किंग्स के लिए खेल चुके हैं जिसके कप्तान इमाद हैं।

रोशन माहनामा से मुलाकात के बाद इमाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैंने मीटिंग के दौरान पीएसएल की भलाई के लिए बात की और सुझाव दिया कि अगर कोई खिलाड़ी बाल टेंपरिंग करता है तो उसके कप्तान पर पाबंदी लगा देनी चाहिए, चाहे वह मैं ही क्यों न हूं।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS Imad Wasim