Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'अख्तर से भी बड़ा फेंकू', पाकिस्तानी बॉलर ने कहा मैंने फेंकी थी 164KMPH की गेंद

Pakistani pacer mohammed sami claims he bowled at 164 kmph speed : पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेेंदबाज़ मोहम्मद समी ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिसने उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 30, 2022 • 18:11 PM
Cricket Image for 'अख्तर से भी बड़ा फेंकू', पाकिस्तानी बॉलर ने कहा मैंने फेंकी थी 164KMPH की गेंद
Cricket Image for 'अख्तर से भी बड़ा फेंकू', पाकिस्तानी बॉलर ने कहा मैंने फेंकी थी 164KMPH की गेंद (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान ने विश्व क्रिकेट में कुछ सबसे तेज और डरावने तेज गेंदबाज पैदा किए हैं। वकार यूनिस से लेकर शोएब अख्तर तक, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने कई सालों तक दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। अगर तेज़ी की बात करें तो शोएब अख्तर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद डालने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।

अख्तर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कुछ गेंदबाज जिनमें ब्रेट ली और शॉन टैट के नाम शामिल हैं, ने भी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है। हालांकि, पाकिस्तान के एक पूर्व गेंदबाज मोहम्मद सामी ने अब दावा किया है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकी थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसे स्पीड गन की गलती मान लिया और मान्यता नहीं दी।

Trending


सामी ने 2004 में एक वनडे में राहुल द्रविड़ को एक तेज गेंद फेंकी थी, जिसे 164 किलोमीटर प्रति घंटे (101 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से देखा गया था। हालांकि, बाद में आईसीसी ने कहा था कि स्पीड गन में खराबी थी जो गलत नंबर दिखा रही थी। सामी के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई फैंस तो उन्हें अख्तर से भी बड़ा फेंकू कह रहे हैं। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

सामी ने पाक टीवी से बातचीत में कहा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 164 किमी प्रति घंटे और 162 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी, लेकिन दुर्भाग्य से आईसीसी ने दावा किया कि उस समय गेंदबाजी मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी।" वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का मौजूदा रिकॉर्ड अख्तर के नाम है, जिन्होंने 19 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement