Advertisement

EXCLUSIVE VIDEO: जब पार्थिव पटेल लाइव मैच के दौरान बने सुपरमैन धोनी..

9 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के तरफ से अंतिम समय में बटलर 76 और जेक बॉल के 30 रनों के

Advertisement
EXCLUSIVE VIDEO: जब पार्थिव पटेल लाइव मैच में बने सुपरमैन धोनी
EXCLUSIVE VIDEO: जब पार्थिव पटेल लाइव मैच में बने सुपरमैन धोनी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 09, 2016 • 04:12 PM

9 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के तरफ से अंतिम समय में बटलर 76 और जेक बॉल के 30 रनों के बदौलत इंग्लैंड की टीम 400 रनों का आंकड़ों छुने में सफल रही। भारत के तरफ स्पिन जोड़ीदार अश्विन और जडेजा ने आपस में इंगलैंड के 10 विकेट बांट लिए। अश्विन ने 6 विकेट चटकाए तो वहीं जडेजा ने 4 विकेट झटके।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 09, 2016 • 04:12 PM

यह खबर लिखे जाने तक भारत की टीम 1 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। मुरली विजय ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं पुजारा 32 रन पर खेल रहे हैं। लाइव स्कोर

Trending

लेकिन आपको बता दें कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कमाल कर दिखाया है। हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी के समय जब 119वें ओवर में जडेजा की गेंद पर बटलर ने शॉट खेलकर 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़े। धोनी ने युवराज सिंह को दिया खास तोहफा

लेकिन सबसे मजेदार दृश्य उस समय देखने को मिला जब उमेश यादव की थ्रो पर पार्थिव पटेल ने बिल्कुल धोनी की तरह एक्ट करके गेंद को स्टंप पर दे मारी। इस दृश्य को देखकर क्रिकेट फैन्स काफी खुश नजर आए सभी को लगा कि पार्थिव पटेल ने धोनी की तरह गेंद को लपककर कमाल कर दिया है। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

गौरतलब है कि लगभग 8 साल के बाद पार्थिव पटेल भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे हैं और अपनी जगह टीम में बनानें के लिए पटेल खुद को साबित करने में लगे हुए हैं। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

यहां देखिए वो हैरत भरा वीडियो जब पार्थिव बने सुपरमैन धोनी-

-

Advertisement

TAGS
Advertisement