Advertisement
Advertisement
Advertisement

कश्मीर के रसूल ने अपने पहले अंर्तराष्ट्रीय मैच में तोड़ा बिशन सिंह बेदी का रिकार्ड

मीरपुर में चल रही भारत और बांग्लादेश की तीन एक दिवसीय श्रृंखला का रविवार को हुआ पहला मुकाबला इंडिया के नाम रहा।

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2015 • 08:44 PM

मीरपुर/नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। मीरपुर में चल रही भारत और बांग्लादेश की तीन एक दिवसीय श्रृंखला का रविवार को हुआ पहला मुकाबला इंडिया के नाम रहा। टीम इंडिया में कश्मीर राज्य के पहले खिलाड़ी परवेज रसूल ने अंर्तराष्ट्रीय पदार्पण वनडे में शानदार गेंदबाजी की और साथ ही पूर्व भारतीय गेंदबाज बिशन सिंह बेदी के रिकार्ड को तोड़कर चर्चा में है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2015 • 08:44 PM

परवेज रसूल ने छह के औसत से 60 रन देकर अनामुल हक(44) व बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम(59) के अहम विकट चटाकर सबका ध्यान अपनी ओर किया। इसके साथ रसूल ने डेब्यू मैच में रन देने के मामले में बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया। बेदी ने 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 68 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। रसूल ने उनसे आठ रन पहले ही दो विकेट रन कम खर्च कर उन्हें पछाड़ दिया।
वहीं गुजरात के अक्षर पटेल ने भी 59 रन खर्च कर अंर्तराष्ट्रीय अगाज करते हुए एक विकेट लिया।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement