Advertisement
Advertisement
Advertisement

Piyush Chawla ने चुनी अपनी ऑल टाइम IPL XI! क्रिस गेल के लिए राशिद खान को किया टीम से बाहर

भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है।

Advertisement
Piyush Chawla ने चुनी अपनी ऑल टाइम IPL XI! क्रिस गेल के लिए राशिद खान को किया टीम से बाहर
Piyush Chawla ने चुनी अपनी ऑल टाइम IPL XI! क्रिस गेल के लिए राशिद खान को किया टीम से बाहर (Piyush Chawla Picks His All Time IPL XI)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 17, 2024 • 03:18 PM

Piyush Chawla Picks His All Time IPL XI: भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) को जगह देने के लिए अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) को बाहर कर दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 17, 2024 • 03:18 PM

पीयूष चावला ने एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी। उन्होंने ऐसा करते हुए सबसे पहले अपने चार विदेशी खिलाड़ियों का नाम बताया। वो बोले, 'मैं विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर लसिथ मलिंगा, सुनील नारायण, एबी डी विलियर्स और राशिद खान को चुनूंगा। स्पिनर के तौर पर टीम में मेरा नाम भी यहां बनता है, लेकिन फिर लोग कहेंगे कि अपना नाम ही ले लिया। मेरे आईपीएल में 192 विकेट हैं।'

Trending

वो आगे बोले, 'भारतीय खिलाड़ियों में मैं रोहित और विराट को चुनूंगा। वो ओपनर होंगे, लेकिन फिर क्रिस गेल कहा जाएगा? तो क्रिस गेल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। बैटिंग ऑर्डर हम पिच से हिसाब से रखेंगे। मेरे भारतीय खिलाड़ी रोहित, विराट, सूर्यकुमार यादव, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और दो बॉलर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होंगे। हम राशिद की जगह क्रिस गेल को रखेंगे।'

आपको बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल के बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनके नाम इस टू्नामेंट में 142 मैचों में लगभग 40 की औसत से 150 की स्ट्राइक रेट से 4965 रन दर्ज हैं। गेल ने आईपीएल में 6 सेंचुरी जड़ते हुए टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया है जो कि नाबाद 175 रन है, यही वजह है पीयूष चावला ने गेल के लिए राशिद खान जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम से बाहर कर दिया।

पीयूष चावला की ऑल-टाइम आईपीएल XI

रोहित शर्मा, क्रिस गेल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डी विलियर्स, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, लसिथ मलिंगा।

गौरतलब है कि अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनने से पहले पीयूष चावला ने भारतीय टीम की ऑल टाइम ODI XI भी चुनी थी। इस टीम में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन बनाते हुए सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, युवराज सिंह, अनिल कुंबले और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जोड़ा था। 

पीयूष चावला की ऑल-टाइम वनडे इंडिया XI

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान।

Advertisement

Advertisement