Piyush Chawla Picks His All Time IPL XI: भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) को जगह देने के लिए अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) को बाहर कर दिया।
पीयूष चावला ने एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी। उन्होंने ऐसा करते हुए सबसे पहले अपने चार विदेशी खिलाड़ियों का नाम बताया। वो बोले, 'मैं विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर लसिथ मलिंगा, सुनील नारायण, एबी डी विलियर्स और राशिद खान को चुनूंगा। स्पिनर के तौर पर टीम में मेरा नाम भी यहां बनता है, लेकिन फिर लोग कहेंगे कि अपना नाम ही ले लिया। मेरे आईपीएल में 192 विकेट हैं।'
वो आगे बोले, 'भारतीय खिलाड़ियों में मैं रोहित और विराट को चुनूंगा। वो ओपनर होंगे, लेकिन फिर क्रिस गेल कहा जाएगा? तो क्रिस गेल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। बैटिंग ऑर्डर हम पिच से हिसाब से रखेंगे। मेरे भारतीय खिलाड़ी रोहित, विराट, सूर्यकुमार यादव, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और दो बॉलर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होंगे। हम राशिद की जगह क्रिस गेल को रखेंगे।'