नई दिल्ली, 14 अगस्त | भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा का कहना है कि कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल कर आने वाले खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फायदा होगा। सीपीएल-2020 का शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है। उसका फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा। सीपीएल का आयोजन त्रिनिदाद एंड टोबागो के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा। वहीं आईपीएल का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाना है।
नेहार ने स्टार स्पोर्टस से शो पर कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि सीपीएल में जो खिलाड़ी खेलेंगे। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह जो प्रदर्शन वहां करेंगे वहीं वो आईपीएल में करेंगे, लेकिन उनको सीपीएल में खेलने से आईपीएल में फायदा जरूर होगा।"
उन्होंने कहा, "अगर आप एक महीना खेलने के बाद पहुंचते हैं तो, इससे निश्चित तौर पर अंतर पड़ेगा, चाहें वो केरन पोलार्ड हों, इमरान ताहिर हैं या राशिद खान।"