Cricket Image for Prachi Singh Reacts To Prithvi Shaw Post (Prithvi Shaw and Prachi Singh)
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस वक्त इंग्लैंड में हैं। पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसपर अभिनेत्री प्राची सिंह (Prachi Singh) ने रिएक्ट किया है। पृथ्वी शॉ ने एक टॉय के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा ट्रवेल बनी।'
पृथ्वी शॉ की इस फोटो पर प्राची सिंह ने कमेंट कर लिखा, 'हैलो हनी बनी।' प्राची सिंह के इस कमेंट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने मस्ती करते हुए लिखा, 'प्राची भाभी मुझे पता है यहां पर हनी कौन है और बनी कौन। पृथ्वी ब्रो हनी है और टैडी बियर बनी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाभी कैसी हैं आप?'

