आईपीएल 2023 में पंजाब की टीम सात मुकाबले खेलने के बाद अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अब अगर इस टीम को प्लेऑफ तक पहुंचना है तो उन्हें आखिरी सात मुकाबलों में अपना सब-कुछ न्यौछावर करना होगा। पंजाब की टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन हर सीजन की तरह इस सीजन में भी टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा टीम के हर मैच में पहुंच रही हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
हालांकि, इसी बीच प्रीति का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और ये मज़ेदार वीडियो आप भी मिस नहीं करना चाहेंगे। इस वीडियो में प्रीति उस किस्से के बारे में बता रही हैं जब पंजाब की टीम के लिए इरफान पठान भी खेला करते थे और उस दौरान पंजाब के खिलाड़ियों के लिए उन्होंने 120 आलू के परांठे बनाए थे। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना प्रीति जिंटा ने 120 आलू के परांठे अपने हाथों से बनाए और ये खुलासा उन्होंने खुद किया है।
इस वीडियो में एंकर प्रीति जिंटा से बात करते हुए कहता है कि इरफान पठान हमारे साथ होते हैं तो वो कहते हैं कि क्रिकेट तो ठीक है लेकिन किसने सोचा था कि प्रीति जिंटा हमें आलू के परांठे बनाकर खिलाएगी। इस बात को सुनकर प्रीति ने साउथ अफ्रीका में हुए इस आईपीएल का पूरा किस्सा बताया।