Cricket Image for WATCH : लाइव मैच में 'ट्रैक पैंट' के अंदर झांकने लगे पृथ्वी शॉ, मेरेडिथ की तेज़ रफ (Image Source: Google)
दिल्ली कैपिटल्स के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण में उभरते हुए सितारों में से एक रहे हैं। 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में 308 रन बनाए हैं और इनका बल्ला इस सीज़न में जमकर रन उगल रहा है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शॉ ने महज 22 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 39 रन बनाए और 177.27 के स्ट्राइक रेट से कई छक्के भी लगाए। लेकिन इस दौरान मैदान पर एक मज़ेदार नज़ारा भी देखने को मिला।
दिल्ली की पारी का तीसरा ओवरा पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ रिले मेरेडिथ कर रहे थे और तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर, पृथ्वी शॉ ने रिले मेरेडिथ की गेंद पर लाइन के बाहर खेलने की कोशिश की। 141.kph रफ्तार की ये गेंद उनके बल्ले से मिस होती हुई ग्रोइन पर जा लगी, जोकि काफी सेंसेटिव पार्ट होता है।