X close
X close

'पृथ्वी शॉ भाई करियर पर ध्यान दो लड़कियां तो आती जाती रहेंगी'

prithvi shaw girlfriend: पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) का नाम इन दिनों रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपड़िया के साथ जोड़ा जा रहा है। पृथ्वी शॉ को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 13, 2023 • 14:35 PM

टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) का नाम इन दिनों रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपड़िया (nidhi tapadiaa) के साथ जोड़ा जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि पृथ्वी शॉ निधि तपड़िया को डेट कर रहे हैं और दोनों एकसाथ कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। पृथ्वी शॉ और निधि तपड़िया ने दोनों ने इंस्टाग्राम पर गुलमर्ग में बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए तस्वीर पोस्ट की है दोनों द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर पर दोनों का कमेंट भी आया है जिसके बाद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, निधि तपड़िया की फोटो पर कमेंट करते हुए पृथ्वी शॉ ने लिखा, 'तुम गुलमर्ग कब गई थी?' इस कमेंट के वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर पृथ्वी को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने पृथ्वी शॉ को ट्रोल करते हुए लिखा, 'ट्रेनिंग पर फोकस कर और तुझे टीम इंडिया मैं जगह चाहिए या नहीं। बाकी प्लेयर्स को देख।' 

Trending


दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन आप पहले अपने करियर पर ध्यान दें, ये चीजें लाइफ में आएंगी। तेंदुलकर, कोहली, रोहित, माही को देखिए, उन्होंने सबसे पहले अपना करियर बनाया।' मालूम हो कि पिछले काफी समय से पृथ्वी और निधि के बीच अफेयर के चर्चे हो रहे हैं और अक्सर दोनों को एक दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंटस करने के साथ-साथ प्यार भरे इमोजी शेयर करते हुए भी देखा गया है। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार का दर्द भूलकर भारतीय खिलाड़ियों से मिलीं पाकिस्तानी महिलाएं, स्मृति मंधाना के साथ खिंचवाई सेल्फी

जो कहीं न कहीं इस बात पर मुहर लगाता है कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन दोनों को बीते दिनों एक पार्टी में भी साथ में देखा गया था जहां से इन अफवाहों को हवा मिली थी और इन दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें और वीडियो भी काफी वायरल हुए थे। हालांकि, अभी तक इस रिश्ते को लेकर इन दोनों की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।