Advertisement
Advertisement
Advertisement

सरफराज ने भी नहीं किया लिहाज़, सलमान को कह दिया -'पाकिस्तान को ऑन ड्यूटी बेचने वाला फिक्सर'

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के दौरान सरफराज अहमद अपनी कप्तानी को लेकर सवालों के घेरे में रहे हैं और जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने सरफराज की आलोचना की तो वो भड़क गए। इसके बाद सरफराज ने सोशल मीडिया पर सरेआम

Advertisement
Cricket Image for सरफराज ने भी नहीं किया लिहाज़, सलमान को कह दिया -'पाकिस्तान को ऑन ड्यूटी बेचने वाल
Cricket Image for सरफराज ने भी नहीं किया लिहाज़, सलमान को कह दिया -'पाकिस्तान को ऑन ड्यूटी बेचने वाल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 03, 2022 • 02:01 PM

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के दौरान सरफराज अहमद अपनी कप्तानी को लेकर सवालों के घेरे में रहे हैं और जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने सरफराज की आलोचना की तो वो भड़क गए। इसके बाद सरफराज ने सोशल मीडिया पर सरेआम अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बिना सलमान का नाम लिए उन्हें फिक्सर तक कह दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 03, 2022 • 02:01 PM

दरअसल, कुछ दिन पहले पीएसएल के एक मैच के दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें गेंदबाज नसीम शाह अपने कप्तान सरफराज से अपने मन की फील्डिंग चाहते थे और इसीलिए वो सरफराज के आगे हाथ जोड़कर अपील कर रहे थे। इस वीडियो के वायरल होते ही बट्ट ने कहा कि सरफराज के पास कोई रणनीति नहीं होती है और वे लगातार अपने साथी खिलाड़ियों पर चिल्लाते रहते हैं।

Trending

इसके बाद सरफराज ने बिना सलमान का नाम लिए एक ट्वीट किया और अपनी भड़ास लोगों के सामने रखी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पाकिस्तान को ऑन ड्यूटी बेचने वाला फिक्सर जब नीयत पर भाषण देगा फिर तो अल्लाह ही हाफिज है।’

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

सरफराज ने बेशक इस ट्वीट में सलमान का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा उन्हीं की तरफ है क्योंकि बट्ट को साल 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट में फिक्सिंग के दोषी पाया गया था और यही कारण है कि सरफराज ने उन्हें इस तरह से करारा जवाब दिया है।

Advertisement

Advertisement