BCCI सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने ये साफ कर दिया है कि जल्द ही इंडियन मेंस टीम के लिए हेड कोच पद का विज्ञापन जारी किया जाएगा। जय शाह के बयान से ये भी साफ हो चुका है कि बीसीसीआई मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल आगे बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रही जो कि जून तक है। इसी बीच अब इंडियन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ भी इंडियन टीम के हेड कोच बने रहने के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं हैं और अब हेड कोच पद के लिए फिर से आवेदन भी नहीं करने वाले हैं। ऐसे में ये हो सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंडियन टीम के साथ एक नया हेड कोच नज़र आए।
ये भी पढ़ें: Live मैच में हुई कॉमेडी, हाथ में आई बॉल फिर भी रन आउट नहीं कर पाए जिम्बाब्वे के खिलाड़ी; देखें VIDEO