X close
X close

VIDEO: राजस्थान के लिए जो रूट ने खेली पहली बॉल, कवर ड्राइव से तोड़ा कैमरा

आगामी आईपीएल में जो रूट अपना आईपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं। वो इस आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 28, 2023 • 22:47 PM

आईपीएल 2023 का आगाज़ 31 मार्च से होने जा रहा है। ये सीजन कई खिलाड़ियों के लिए पहला सीजन होने वाला है और उनमें से ही एक हैं इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट, जो राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना पहला सीजन खेलने वाले हैं। जो रूट कुछ दिन पहले ही भारत पहुंच गए थे और अब वो प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। हालांकि, जो रूट ने रॉयल्स के लिए अपनी पहली बॉल खेलते ही कैमरे को तोड़ दिया।

26 मार्च को जयपुर में राजस्थान की टीम ने अभ्यास सत्र किया जहां रूट ने नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस की और पहला ही शॉट उनके बल्ले से कवर ड्राइव निकला जो सीधा जाकर कैमरे से जा टकराया। इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस कई तरह के मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Trending


राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 26 मार्च, 2023, एक रॉयल के रूप में जो रूट की पहली गेंद।' आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 1 करोड़ में खरीदा था। ये रूट का पहला आईपीएल सीजन होने वाला है और राजस्थान का प्लेइंग कॉम्बिनेशनल देखकर लगता है कि शायद वो शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

ऐसे में अगर रूट को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है तो उन पर सभी की निगाहें होने वाली हैं कि वो इस लीग में किस तरह से परफॉर्म करते हैं। वहीं, इससे पहले रूट इंटरनेशनल लीग टी20 में भी खेल कर आ रहे हैं। वो इस लीग में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखे थे। इस सीजन में खेले गए पांच मुकाबलों में रूट ने 53.50 की बेहतरीन औसत से 214 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में रूट ने जिस तेज गति से रन बनाए वो देखने लायक था और उनकी आतिशी बल्लेबाजी देखकर फैंस को आईपीएल में भी उनके बल्ले से रनों की उम्मीद है।