Advertisement
Advertisement
Advertisement

चंद्रपॉल को हटाने पर बिफरे रामनारायण

वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) के पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ रामनारायण ने आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए कैरेबियाई टीम

Advertisement
Shivnarine Chanderpaul Image
Shivnarine Chanderpaul Image ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2015 • 10:29 AM

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 27 मई (CNMSPORTS)| वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) के पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ रामनारायण ने आस्ट्रेलियाई दौरे के लिए कैरेबियाई टीम से शिवनारायण चंद्रपॉल को हटाए जाने पर मुख्य चयनकर्ता क्लाइव लॉयड पर नाराजगी जाहिर की है। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, रामनारायण ने 12 सदस्यी टीम में चंद्रपॉल को शामिल न किए जाने की आलोचना करते हुए इसे 'शर्मनाक' बताया है और कहा है कि चंद्रपॉल को जिस तरह टीम से बाहर किया गया है वह चयनकर्ताओं के लिए अशोभनीय है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2015 • 10:29 AM

रामनारायण ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि चयनकर्ताओं ने एकबार फिर एक महान कैरेबियाई खिलाड़ी के साथ वैसा ही व्यवहार किया है, जो टीम के प्रति सर्वाधिक निष्ठावान रहा है।"

Trending

वेस्टइंडीज के नवनियुक्त मुख्य कोच फिल सिमंस ने इससे पहले कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि चंद्रपॉल के साथ किसी तरह की कठोरता बर्ती गई है।

सिमंस ने कहा था कि चयनकर्ताओं को यह ठीक नहीं लगा कि सिर्फ उन्हें विदाई श्रृंखला की सौगात देने के लिए टीम में शामिल किया जाए।

रामनारायण का हालांकि कहना है, "जब मैंने हाल ही में डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरून को कहते सुना कि चंद्रपॉल को विशेष विदाई दी जानी चाहिए, तो मुझे लगने लगा था कि यह श्रृंखला चंद्रपॉल के सफल और लंबे करियर की विदाई श्रृंखला होगी।"

रामनारायण ने स्टीव वॉ, शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें उनके देशों ने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए करियर से विदा लेने का अवसर दिया।
ऎजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement