Advertisement

रनवीर कपूर बनेगें युवराज सिंह, हुआ खुलासा: BREAKING

जनवरी 04, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बॉलीवुड में इन दिनों खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाने कोशिशें जोड़ों पर हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन और टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक से खेलप्रेमियों समेत आम लोगों

Advertisement
रनवीर कपूर बनेगें युवराज सिंह, हुआ खुलासा
रनवीर कपूर बनेगें युवराज सिंह, हुआ खुलासा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 04, 2017 • 08:24 PM

जनवरी 04, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बॉलीवुड में इन दिनों खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाने कोशिशें जोड़ों पर हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन और टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक से खेलप्रेमियों समेत आम लोगों को उनकी असल जिन्दगी से जुड़ी बातों के बारे में पता चला। वहीं फोगाट सिस्टर्स पर बनी फिल्म दंगल ने न सिर्फ इनके संघर्ष की कहानियों को सबके सामने लाने में कामयाब रही बल्कि कमाई के मामले में भी अव्वल रही।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 04, 2017 • 08:24 PM

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकटेर की बायोपिक में अभिनय करने का ऑफर मिला है। खबर है कि टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह पर बन रही बायोपिक में रणबीर युवी के किरदार में नजर आएंगे। OMG: आईपीएल को टक्कर देने के लिए अब साउथ अफ्रीका ने शुरु किया ग्लोबल लीग'

Trending

रणबीर के एक करीबी सुत्र ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए युवराज सिंह पर बन रही बायोपिक में उनके किरदार की पुष्टि की है। गौरतलब है कि युवराज सिंह ने अपनी क्लाथिंग ब्रांड के लांच पर ऐसा कहा था कि उनपर यदि बायोपिक बनती है तो उसमें अभिनय भी वे खुद करना चाहेंगे। हालांकि रनवीर कपुर की ओर से फिल्म में उनके किरदार को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दे युवराज सिंह की बायोपिक क्रिकेट जगत में उनकी कामयाबी और कैंसर जैसे रोग से लड़कर मैदान में वापसी करने के उनके जज्बे पर आधारित रहेगी। खबर ये भी है कि युवी पर बन रही बायोपिक में शाहरूख खान या फिर वरूण धवन उनकी भूमिका में नजर आ सकते हैं। वहीं हालिया गॉशिप्स के मुताबिक रणबीर भी इस सूची में शामिल हैं। अब चाहे जो भी हो क्रिकेट फैंस से लेकर सिनेप्रेमियों को उनके चहेते क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने वाली बायोपिक का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका लाइव मैच के दौरान हुआ अजीब हादसा, रोकना पड़ा मैच

Advertisement

TAGS
Advertisement