Advertisement

राशिद खान ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी बनाया महारिकॉर्ड, 13 गेंदों में चौकों-छक्कों से बनाए 72 रन

गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने शुक्रवार (12 मई) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। राशिद ने अपने कोटे के चार ओवर में 30 रन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 13, 2023 • 11:55 AM
राशिद खान ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी बनाया महारिकॉर्ड, 13 गेंदों में चौकों-छक्कों से बनाए 7
राशिद खान ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी बनाया महारिकॉर्ड, 13 गेंदों में चौकों-छक्कों से बनाए 7 (Image Source: Google)
Advertisement

गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने शुक्रवार (12 मई) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। राशिद ने अपने कोटे के चार ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और फिर बल्लेबाजी में 32 गेंदों में तीन चौकों और दस छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली। राशिद ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 13 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। 

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Trending


राशिद खान टी-20 क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 8 नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक पारी में 10 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। इसके अलावा यह आईपीएल में 8 नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 

मलिंगा और शाकिब की बराबरी

टी-20 में सबसे ज्यादा बार पारी में 4 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राशिद संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 15वीं बार यह कारनामा कर के उन्होंने लसिथ मलिंगा और शाकिब अल हसन की बराबरी की। 

550 विकेट पूरे

ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लिए हैं। ड्वेन ब्रावो के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

युवराज-पोलार्ड की लिस्ट में शामिल

राशिद एक आईपीएल मैच में अर्धशतक के साथ 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद से पहले युवराज सिंह, मिचेल मार्श,पॉल वॉल्थाटी, कीरोन पोलार्ड औऱ जेपी ड्यूमिनी ने यह कारनामा किया था। 

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस को इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 27 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (नाबाद 103) के शतक के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। राशिद के अलावा डेविड मिलर ने 26 गेंदों में 41 रन बनाए।


Cricket Scorecard

Advertisement