Cricket Image for 'चार दिन छुट्टी है क्या करें'? गुजरात टाइटंस के ट्वीट पर राशिद खान ने लिए मज़े (Image Source: Google)
गुजरात टाइटंस की जीत के बाद एक बार फिर से राशिद खान चर्चा का विषय बने हुए हैं और इसके पीछे की वजह है उनका मज़ेदार ट्वीट। दरअसल हुआ ये कि गुजरात की टीम पहला क्वालिफायर जीतकर फाइनल में पहुंची और अब उनके पास फाइनल खेलने से पहले चार दिन का समय है। इस बीच, जीत के बाद, गुजरात टाइटंस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, अभी चार दिन छुट्टी है, क्या करें?'
गुजरात टाइटंस के इस ट्वीट को देखकर राशिद खान खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए और उन्होंने अपनी ही टीम के मज़े लेते हुए लिखा, 'सो जाओ'। उनके इस कमेंट में हंसने वाले इमोजी भी शामिल हैं और फैंस राशिद खान के सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, राशिद खान के प्रदर्शन की बात करें तो दिलचस्प बात ये है कि राशिद इस सीज़न में बल्ले और गेंद दोनों से काफी अच्छे रहे हैं।
Sooooo Jaooo
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) May 24, 2022