IPL 2022: गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहले टीम बनी, लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से रौंदा (Image Source: BCCI)
GT beat LSG: शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस (GT) ने मंगलवार (10 मई) को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 62 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात की यह 12 मैच में नौंवी जीत है और टीम के 18 पॉइंट्स हो गए हैं।
गुजरात के 144 रनों के जवाब में लखनऊ की टीम 13.5 ओवरों में 82 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। शुभमन गिल को उनके शानदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।