विराट कोहली, अश्विन, धोनी ()
9 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। खबर आ रही है कि स्पोर्ट्स कन्स्लटिंग प्राईवेट लिमीटेड कंपनी भारत के महान गेंदबाज अश्विन को इस साल के अंत तक 15 ब्रांड का एंबेसडर बनानें वाली है। यदि सच में ऐसा होता है को अश्विन भारत के ऐसे क्रिकेटर बन जाएगें जिसकी मार्केटिंग वेल्यू कोहली औऱ धोनी से भी बढ़ सकती है।
जो रूट ने कोहली और धोनी के साथ किया नाइंसाफी, अपने टीम में धोनी को दिखाया बाहर का रास्ता
स्पोर्ट्स कन्स्लटिंग प्राईवेट लिमीटेड कंपनी के सह मालिक ने इस बारे मे बताया है कि अश्विन जब से क्रिकेटर ऑफ द ईय़र का खिताब जीतने में सफल हुए हैं तब से वो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं। युवराज और नेहरा की टीम में वापसी के बाद उड़ाया गया ऐसा हैरान करने वाला मजाक