भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा जिसके लिए दोनों ही टीमों ने पूरी ताकत लगाकर तैयारियां करनी शुरू कर दी है। इस बडे़ मुकाबले से पहले फैंस के मन में यह सवाल है कि WTC फाइनल की भारतीय प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बैटर के तौर पर कौन शामिल होगा? इंग्लिश कंडीशन में रोहित शर्मा ईशान किशन पर भरोसा जताएंगे या फिर एक बार फिर टीम केएस भरत को बैक करेगी।
अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इस पर सटीक जवाब दिया है। दरअसल, रवि शास्त्री का मानना है कि केएस भरत और ईशान किशन में से किस खिलाड़ी का टीम में चुनाव होगा यह टीम कॉम्बिनेशन और बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर निर्भर करेगा।
उन्होंने कहा, 'अगर दो स्पिनर खेलते हैं तो मुझे लगता है कि केएस भरत को टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन चार तेज गेंदबाज़ और एक स्पिनर खेलता है तो फिर ईशान किशन को टीम में चुना जा सकता है।' बता दें कि केएस भरत ने अब तक भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 101 रन जोड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन को अब तक अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।