Advertisement
Advertisement
Advertisement

धर्मशाला टेस्ट में अश्विन तोड़ सकते है कुंबले और वार्न का ये बड़ा रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च से धर्मशाला में खेले जानें वाले 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में अनिल कुंबले और शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़ सकते है।

Advertisement
धर्मशाला टेस्ट में अश्विन तोड़ सकते है कुंबले और वार्न का ये बड़ा रिकॉर्ड
धर्मशाला टेस्ट में अश्विन तोड़ सकते है कुंबले और वार्न का ये बड़ा रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Feb 29, 2024 • 06:41 PM

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने अभी तक खेले 4 मैचों में 17 विकेट हासिल किये है। अश्विन ने चौथे टेस्ट में अपना 35वां पांच विकेट हॉल लिया और वह अनिल कुंबले के साथ संयुक्त रूप से ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। वहीं अश्विन आगामी टेस्ट में कुंबले और शेन वार्न का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
February 29, 2024 • 06:41 PM

आपको बता दे कि रांची टेस्ट मैच की तीसरी पारी में यह उनका 12वां 5 विकेट हॉल था और उनसे आगे केवल मुथैया मुरलीधरन है। दिग्गज श्रीलंकाई स्पिनर ने तीसरी पारी में 21 बार पांच विकेट लिए। कुंबले और शेन वार्न ने टेस्ट मैच की तीसरी पारी में क्रमश 12 बार पांच विकेट लिए। ऐसे में आखिरी टेस्ट मैच में अश्विन कुंबले और वार्न का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। 

Trending

रांची टेस्ट की दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट हॉल लिए थे और इसी के साथ वो घरेलू मैदान पर सर्वाधिक पांच विकेट लेने के मामले में श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ से आगे निकल गए। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में घेरलू मैदान पर 27 बार 5 विकेट हॉल लिए है। टॉप पर मुथैया मुरलीधरन है जिन्होंने 45 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। घरेलू मैदान पर अश्विन के नाम 354 विकेट हैं। घरेलू मैदान पर कुंबले के नाम 350 विकेट दर्ज है। 

अश्विन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 99 मैच खेले है 23.92 की औसत से 507 विकेट हासिल किये है। इस दौरान उन्होंने 35 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लिए है। अश्विन 7 मार्च को 100 टेस्ट पूरे करने वाले 14वें भारतीय बन जाएंगे। वहीं 5वें टेस्ट मैच को लेकर खबर आ रही है कि केएल राहुल बाहर हो गए है और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। 

Also Read: Live Score

5वें टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Advertisement

Advertisement