भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने अभी तक खेले 4 मैचों में 17 विकेट हासिल किये है। अश्विन ने चौथे टेस्ट में अपना 35वां पांच विकेट हॉल लिया और वह अनिल कुंबले के साथ संयुक्त रूप से ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। वहीं अश्विन आगामी टेस्ट में कुंबले और शेन वार्न का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
आपको बता दे कि रांची टेस्ट मैच की तीसरी पारी में यह उनका 12वां 5 विकेट हॉल था और उनसे आगे केवल मुथैया मुरलीधरन है। दिग्गज श्रीलंकाई स्पिनर ने तीसरी पारी में 21 बार पांच विकेट लिए। कुंबले और शेन वार्न ने टेस्ट मैच की तीसरी पारी में क्रमश 12 बार पांच विकेट लिए। ऐसे में आखिरी टेस्ट मैच में अश्विन कुंबले और वार्न का रिकॉर्ड तोड़ सकते है।
रांची टेस्ट की दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट हॉल लिए थे और इसी के साथ वो घरेलू मैदान पर सर्वाधिक पांच विकेट लेने के मामले में श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ से आगे निकल गए। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में घेरलू मैदान पर 27 बार 5 विकेट हॉल लिए है। टॉप पर मुथैया मुरलीधरन है जिन्होंने 45 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। घरेलू मैदान पर अश्विन के नाम 354 विकेट हैं। घरेलू मैदान पर कुंबले के नाम 350 विकेट दर्ज है।