14 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के चार खिलाड़ी इस सीजन इंग्लैंड में काउंट्री क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका के खिलाफ लिमेटेड ओवर सीरीज में आराम दिए जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन वारविकशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने खुद वारविकशायर के लिए खेलने की पुष्टि की है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
एक वेबसाइट की खबर के अनुसार “ अश्विन के अलावा, भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी इस सीजन में काउंटी क्रिकेट खेलने की पुष्टि की है। इस लिस्ट में चौथा नाम टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज औऱ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का है। हालांकि वह किस टीम के लिए खेलेंगे अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि ये चारों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज औऱ टी20 इंटरनेशनल के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नही हैं।
इशांत वारविकशायर के लिए जबकि पुजारा अपनी पुरानी टीम नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 5 सितंबर को नॉटिघमशायर औऱ वारविकशायर के साथ होने वाले मुकाबले में अश्विन और पुजारा के बीच टक्कर हो सकती है।