BREAKING: अश्विन ने टी- 20 सीरीज से पहले पत्रकार बन वेस्टइंडीज के इस दिग्गज की उड़ाई होश
24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 का सुपरहिट मुकाबला 27 अगस्त और 28 अगस्त को खेला जाना है। ऐसे में दोनों टीम ऐतिसिक टी- 20 सीरीज के लिए अमेरिका पहुंच गई है। कोहली को
24 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 का सुपरहिट मुकाबला 27 अगस्त और 28 अगस्त को खेला जाना है। ऐसे में दोनों टीम ऐतिसिक टी- 20 सीरीज के लिए अमेरिका पहुंच गई है। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
क्रिकेट प्रेमियों को इस सीरीज को लेकर बेसर्बी से इंतजार है। इतनी ही नहीं भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आपस में मिलकर सीरीज को यादगार बनानें के लिए अपने तरफ से सहयोग दे रहे हैं। इसके लिए भारत के अश्विन और वेस्टइंडीज के ब्रेथवेट ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए। दोनों ने अपने तरीके से आने वाले सीरीज में मशाला डाला जिससे क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का इंतजार बेसर्बी से करें। उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड
Trending
अश्विन ने सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस ने पत्रकार बनकर ब्रेथवेट पर काफी सवाल दागे। अश्विन ने ब्रेथवेट से पुछा कि आप सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं, इस भूमिका को आप कैसे निभाएगें? जब आपको कप्तानी मिली तो आपको कैसा लगा और इस फैसले के बाद से डैरेन सैमी का क्या प्रतिक्रिया थी। आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये दिग्गज गेंदबाज
इसके साथ – साथ अश्विन ने मजाक- मजाक में ब्रेथवेट से यह सवाल पुछा कि अमेरिका में किस टीम को ज्यादा सपोर्ट मिलेगा। इसका जबाव ब्रेथवेट ने देते हुए कहा कि अमेरिका में वेस्टइंडीज समर्थक ज्यादा है और मुझे यकिन है कि टी- 20 में भारत के मुकाबले वेस्टइंडीज टीम को ज्यादा सपोर्ट मिलेगा। ब्रेकिंग न्यूज: फिर से वापसी हुई कोच गैरी क्रिस्टन की, भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर