भारत बनाम इंग्लैंड ()
जनवरी 28, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी वाइफ का गुजरात में एक कार हादसे में एक्सीडेंट हो गया है। जडेजा अपनी वाइफ रिवा सोलंकी के साथ ऑडी में घर से निकले थे। तभी तेज रफ्तार में एक गाड़ी उनके सामने आ गई और दोनों गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गया। दूसरा टी-20: सीरीज हार से बचने के लिए कोहली एण्ड कंपनी के पास होगा करो या मरो जैसा मैच
आपको बता दे कि यह हादसा जामनगर में हुआ है। लेकिन ये साफ नहीं हो पा रही है कि जिस गाड़ी से टक्कर हुई है वह टू-व्हीलर था या फोर व्हीलर।
सुत्रों के मुताबिक कार में एक लड़की सवार थी जिन्हें जडेजा और उनकी वाइफ खुद अस्पताल लेकर गए।